Thursday, 21 January 2016

गुदगुदाएंगे मनोज गुर्जर मावली

मेवाड़ के मशहूर मंच सम्राट हास्य कवि मनोज गुर्जर (मावली) के संचालन में होने जा रहे मेवाड़ महोत्सव को लेकर युवाओं में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. आयोजन में सूत्र  संचालन के साथ ही उपस्थित मेवाड़ प्रवासियों को गुदगुदाएंगे भी मनोज गुर्जर. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए तत्पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अपने सदस्यों के बीच जनसम्पर्क करके लोगों से आगामी ६ मार्च को डोम्बिवली के केडीएमसी मैदान में होने जा रहे पांचवे मेवाड़ महोत्सव में पहुचने की अपील कर रहे हैं. मेवाड़ नवयुवक मंडल के पदाधिकारी अपने प्रमुख गुणवंत खेरोदिया द्वारा आयोजित इस विशाल महोत्सव की कामयाबी का संकल्प लिया है. एमएनएम अध्यक्ष नरेश लोढ़ा, महामंत्री दीपक परमार और कोषाध्यक्ष विजय कोठारी समेत मंडल के तमाम अन्य सदस्य मेवाड़ महोत्सव की सफलता के लिए प्रयासरत हैं. इसी तरह आयोजन समिति के लोग जल्द ही तेरापंथ युवक परिषद बीसी भालवत से मिल कर उनसे भी महोत्सव में समर्थन का निवेदन करेंगे, ताकि भालवत अपनी मुंबई की शाखाओं को इस आयोजन से जोड़ने को निर्देशित कर सकें. इसी तरह राजपूत समाज के युवा कुम्भलगढ़ युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष वरदीसिंह शिशोदिया के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने में लगे हैं. जैन कांफ्रेंस युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र पगारिया भी मेवाड़ महोत्सव को अपना समर्थन जाहिर कर चुके हैं. मुंबई, सूरत और पुणे में सक्रीय युवा शाखा के तमाम प्रतिनिधियों की मौजूदगी महोत्सव में चार चाँद लगाएगी.  इसी तरह कुंवर दिनेश सिंह राव, चौबीसा समाज के कार्यकर्ता बद्रीश चौबीसा आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. कुल मिला कर मुंबई और मेवाड़ के युवाओं में इस समय मेवाड़ महोत्सव को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. 

No comments:

Post a Comment