मुंबई में प्रवासियों के विशाल आयोजन मेवाड़ महोत्सव २०१६ को लेकर विभिन्न संस्थाओ द्वारा दिखाए जा रहे उत्साह के बीच वन्दे मातरम ग्रुप मेवाड मुंबई शाखा के सदस्यों ने भी कमर कस ली है. आयोजन को यादगार बनाने के लिए ग्रुप के महाराष्ट्र प्रभारी शैलेन्द्र सिंह लोढा के नेतृव में उनकी टीम के युवा तत्पर हो गए हैं. लोढ़ा ने बताया कि मेवाड की आन बान व शान के प्रतीक मेवाड महोत्सव जैसे इस आयोजन को एतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए हमारी टीम अभी से सक्रिय हो गयी है. इस आयोजन की सफलता में ग्रुप की मुंबई शाखा के तमाम सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगे। आयोजन के प्रचार प्रसार को लेकर राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र मे फैले ग्रुप के चार हजार से भी ज्यादा युवाओं के नेटवर्क मे सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से प्रचार प्रसार शुरू है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स की इस अपील में मुंबई के सदस्यों को आयोजन की सफलता के लिए जी जानसे जुट जाने का आदेश जारी किया गये है। रविवार १७ जनवरी को को मेवाड महोत्सव के लोगो (प्रतीक चिन्ह) का विमोचन उदयपुर झाड़ोल मे चल रहे वन्दे मातरम ग्रुप के वालीवाॅल चेम्पियन कप के समापन समारोह में ग्रुप के राष्ट्रीय संयोजक भुनेश्वर पालीवाल, राजस्थान प्रदेश युवक काग्रेस के महासचिव विवेक कटारा, कांग्रेसी नेता जगदीश पालीवाल, निर्भय सिह, उदयपुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुणंवत सिह झाला, पूर्व विधायक बाबूलाल खराड़ी आदि के हाथो किया जाएगा। इस अवसर पर मेवाड महोत्सव २०१६ के बारे में विस्तृत जानकारी भी कार्यक्रम के सह संयोजक मनीष पालीवाल द्वारा दी जाएगी.
No comments:
Post a Comment