Sunday, 17 January 2016

देखते ही बन रहा है उत्साह!!

मेवाड़ महोत्सव को लेकर मुंबई से लेकर उदयपुर तक हर जगह चर्चा शुरू है. हर कोई चाह रहा है कि ये आयोजन ऐतिहासिक हो. मुख्य आयोजक गुणवंत खेरोदिया के नेतृत्व में मेवाड़ के सैकड़ों कर्मठ युवा इस आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं. लोग इस आयोजन के जरिये सामाजिक एकता का पैगाम देना चाह रहे हैं. कार्यक्रम में मेवाड़ के सभी जाती और वर्ग के रहनेताओं को बुलाने पर भी विचार चल रहा है. इसके लिए सभी समाज के कार्यकर्ताओं से वार्ता चल रही है. आगामी ६ मार्च को मुंबई के समीप डोम्बिवली के सावित्रीबाई फुले ग्राउंड में ये आयोजन विशाल पैमाने पर रखा जा रहा है. सभी समाज के अच्छे कार्यकर्ताओं से संपर्क करके उन्हें इस आयोजन से जोड़ा जा रहा है. जिससे कोई भी तबका मेवाड़ महोत्सव से वंचित न रहने पाए. मेवाड़ प्रवासी संघ के अध्यक्ष गुणवंत खेरोडिया और महोत्सव के स्वागताध्यक्ष सुनील चौधरी की ये कोशिश है कि इस कार्यक्रम के जरिये सम्पूर्ण मेवाड़ी समाज को एकसूत्र में बांधा जाए तथा सभी को एक मंच पर लाकर एकता की मिशाल पेश की जाए. उनकी ये कोशिश कामयाब भी होती नजर आ रही है. क्योकि अभी से दर्जनों युवक सोशल मीडिया पर मेवाड़ महोत्सव २०१६ की पब्लिसिटी करने में लग गए हैं. समय जैसे करीब आ रहा है, मुंबई और मेवाड़ के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है.

No comments:

Post a Comment