Wednesday, 20 January 2016

सम्पूर्ण मेवाड़ झलकेगा थीम सांग में

आगामी ६ मार्च को डोम्बिवली पूर्व के केडीएमसी ग्राउंड में होने जा रहे मेवाड़ महोत्सव २०१६ के थीम सांग में जहां मेवाड़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों का उल्लेख किया गया है, वहीं सभी धार्मिक स्थलों का भी  बखान किया गया है. इसके अलावा स्थानकवासी समाज, तेरापंथ समाज, मूर्तिपूजक समाज के साथ ही राजपूत समाज के संतों पर फोकस रखा गया है.वीर शिरोमणि  महाराणा प्रताप की सौरी गाथा, भामा शाह की दान वीरता और मीराबाई के त्याग की कहानियों से परिपूर्ण is थीम सांग को मेवाड़ के प्रवासियों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा. मेवाड़ प्रवासी संघ के अध्यक्ष गुणवंत खेरोडिया और स्वागताध्यक्ष सुनील भाई चौधरी के निर्देेश पर इस पारम्परिक गाने को तैयार किया गया है. रेकार्डिंग का काम पूरा हो चुका है. डबिंग और मिक्सिंग का काम बाकी है, इस गाने को आयोजन समिति की शीघ्र होने वाली मीटिंग में इस गाने का विमोचन किया जाएगा. आयोजन समिति से जुड़े सभी समाज के कार्यकर्ता आपस में बातचीत करके मीटिंग की तारीख और जगह तय करने में जुटे हैं. कोशिश की जा रही है कि पहली मीटिंग दक्षिण मुंबई के जवेरी बाजार में राखी जाएगी तथा दूसरी मीटिंग ठाणे और फिर आख़िरी मीटिंग डोम्बिवली में की जाएगी.
-प्रवीण पाण्डेय / जय मेवाड़ 

No comments:

Post a Comment