मेवाड़ नवयुवक मंडल मुंबई के प्रमुख गुणवंत खेरोदिया के नेतृत्व में होने जा रहा मेवाड़ महोत्सव २०१६ इस साल ऐतिहासिक करने की तैयारियां जोर शोर से शुरू हैं. डोम्बिवली पूर्व के सावित्रीबाई फुले ग्राउंड में आगामी ६ मार्च को होने जा रहे इस भव्य आयोजन में महाराष्ट्र और राजस्थान के तमाम वरिष्ठ राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. इस अवसर पर मेवाड़ के पारम्परिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जाएंगे. इसके अलावा हास्य के भी कार्यक्रम लाफ्टर मनोज गुर्जर मावली द्वारा पेश किये जाएंगे. अम्बरनाथ के पूर्व नगराध्यक्ष भाई सुनील चौधरी इस कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष होंगे. शीघ्र ही दक्षिण मुंबई के जवेरी बाजार में एक मीटिंग करके इस आयोजन के संचालन हेतु समिति का गठन किया जाएगा और सहप्रयोजकों को सुनिश्चित किया जाएगा. इस कार्यक्रयम के मुख्य प्रायोजक हैं एससीजीके बिल्ड्टेक प्राइवेट लिमिटेड हैं. फतहनगर पावन धाम के गुरु अम्बेश नमन यात्रा में शामिल होने गए गुणवंत खेरोदिया ने अपनी टीम के साथ चित्तौड़ के भाजपा सांसद सीपी जोशी और कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर को मेवाड़ महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन दोनों ही राजनेताओं ने सहर्ष स्वीकार किया है. कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, भिवंडी के भाजपा सांसद कपिल पाटिल, कल्याण के शिवसेना विधायक डा. श्रीकांत शिंदे, कई महानगर पालिकाओं के महापौर और तमाम स्थानीय विधायकों समेत विभिन्न समाज के राजनेताओं को इस आयोजन में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जलसंसाधन मंत्री किरण माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान, भीण्डर विधायक रणधीरसिंह महाराज, मावली विधायक दलीचंद डांगी, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्म नारायण जोशी आदि को भी मेवाड़ महोत्सव में आमत्रित किया जाएगा. मेवाड़ महोत्सव में पूर्व की भांति उदयपुर, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा के छत्तीस कौम के सभी वर्गों के प्रवासी भाग लेंगे. सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजन समिति में सभी जातियों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को स्टाल भी एलॉट किये जाएंगे और सभी मेहमानों का स्वागर मेवाड़ की रजवाड़ी परम्परा के अनुसार किये जाने की योजना है. मुंबई, ठाणे और पालघर जिले समेत पुणे और नाशिक से भी तमाम प्रवासी इस मेवाड़ महोत्सव का हिस्सा बनेंगे. शाम ४ बजे से रात १० बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए सावित्रीबाई फुले ग्राउंड को मेवाड़ की थीम पर सजाया जाएगा और इवेंट मैनेजमेंट की दृष्टि से सुसज्जित किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस और निजी सुरक्षा एजेंसियों के बाउंसर्स भी वाकीटाकी से लैश होकर भारी संख्या में तैनात किये जाएंगे. इस अवसर पर मेवाड़ के व्यंजन दाल, बाटी और चूरमा से सभी का आतिथ्य किया जाएगा. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सैटेलाइट चैनलों पर किया जाएगा. अपनी तरह के इस अनोखे और विशाल आयोजन की तैयारियों में मेवाड़ के सभी वर्गों के लोग अभी से जुटे हुए हैं. हर कोई यही चाह रहा है कि ये आयोजन यागदार हो और प्रवासी समाज के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा जा सके.
No comments:
Post a Comment