Friday, 15 January 2016

सभी समाज का रहेगा प्रतिनिधित्व

मेवाड़ महोत्सव २०१६ में सहभागी बनाने के लिए विभिन्न समाज के लोगों को जोड़ने का क्रम जारी है. जैन समाज के स्थानकवासी, तेरापंथी और मंदिरमार्गी समाज के साथ ही इस क्रम में सभी जातियों के प्रतिनिधियों को जोड़ा जा रहा है. इस सम्बन्ध में कार्यक्रम के सहसंयोजक मनीष पालीवाल ने विभिन्न समाज के लोगों के प्रतिनिधियों से संपर्क करके उनके प्रतिनिधियों को आयोजन समिति में शामिल करने का प्रयास किया है. इस क्रम में राजपूत समाज से विजय सिह शिशोदीया और  मोहन सिंह मोखाड़ा, हिरसिह राजपूत,  किशन सिह राजपूत और कुम्भलगढ़ राजपूत युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष वरदीसिंह शिशोदिया, रेबारी समाज से जसराज रेबारी कलवा, सेन समाज के रोशनलाल  सेन, राव समाज के कुवर दिनेश सिह, पालीवाल बड़ा से चदुभाई पालीवाल और पालीवाल छोटा से  रमेश पुरोहित समेत कुम्हार समाज के प्रकाश प्रजापत, भील समाज के नोजीराम और गायरी समाज के रमेश गायरी, गुर्जर समाज के राधेभाई गुर्जर,  दिगंबर जैन  समाज के विजु शाह और लखरा समाज के  चेतन लक्षकार से अभी तक संपर्क किया गया है, जिन्हे मेवाड़ महोत्सव से किसी न किसी रूप में जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही पटेल डांगी समाज व अन्य समाज के लोगों को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे कार्यक्रम में मेवाड़ के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. 

1 comment: