कैसा हो मेवाड़ महोत्सव ?
आज मेवाड़ महोत्सव 2016 के मुख्य आयोजक भाई गुणवंत खेरोदिया और स्वागताध्यक्ष सुनील भाई चौधरी ने कार्यक्रम से जुड़े तमाम पहलुओं पर संयोजक अरुण उपाध्याय के साथ गहन चिंतन किया. जिसमें भोजन व्यवस्था, साज सज्जा, अतिथि आमंत्रण, आयोजन समिति के गठन जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की. जनवरी के अंत तक जवेरी बाजार में आयोजन समिति की एक मीटिंग और उसके बाद डोम्बिवली में वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करके महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निश्चय किया गया. इस अवसर पर गुणवंत खेरोदिया ने कहा कि कार्यक्रम के बारे में सोशल मीडिया पर जोरदार प्रचार किये जाने की जरूरत है. जिससे देश-विदेश में बसे मेवाड़ के लोगों तक इस विराट कार्यक्रम की सूचना पहुंचाई जा सके. सुनील चौधरी ने सुझाव दिया कि मेवाड़ महोत्सव में महाराष्ट्र के वरिष्ठ राजनेताओं को आमंत्रित करने के साथ ही मेवाड़ के सभी सांसदों और विभिन्न वर्ग के विधायकों को आमंत्रित किया जाए. जिससे कार्यक्रम को यादगार बनाया जा सके. चौधरी ने कहा कि महोत्सव में सभी वर्ग के लोगों को समायोजित करने के लिए उनके समाज के अग्रणी लोगों और राजनेताओं को कार्यक्रम में बुलाया जाए. मेवाड़ महोत्सव में समस्त मेवाड़ समाज के प्रवासी कार्यकर्ताओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा कुछ दिवंगत प्रवासी कार्यकर्ताओं को मरणोपरांत सम्मान भी दिया जाएगा. इस विशाल आयोजन में ये सम्मान इसलिए किया जा रहा है ताकि प्रवासी समाज के लोगों को उनकी सेवाओं से अवगत कराया जा सके तथा आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों में तत्पर रहे. इस आयोजन का मुख्य मकसद है मेवाड़ के प्रवासी समाज में एकता का बीजारोपण करना, जिससे सभी जाति और वर्ग के लोग एक जाजम पर बैठ सकें और वहां बड़े-छोटे का कोई भेद भाव न हो. आज की इस मुलाक़ात में ये तय हुआ कि जल्द ही आयोजन समिति की मीटिंग बुलाकर सभी बिन्दुओं को आम राय से तय किया जा सके.
-मीडिया विभाग (मेवाड़ महोत्सव)
No comments:
Post a Comment