Wednesday, 3 February 2016

भीण्डर नरेश की ख़ास मौजूदगी

मुंबई के मेवाड़ प्रवासियों के बहुप्रतीक्षित पांचवें मेवाड़ महोत्सव को लेकर सभी वर्ग के कार्यकर्ता बहुत ही उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं. ६ मार्च को डोम्बिवली के केडीएमसी ग्राउंड में होने वाले इस विशाल जलसे को धूमधाम से मनाने के लिए हर जाती वर्ग और समाज के कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं. इस आयोजन में जहां सभी समाज के राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, वहीं राजपूताना का प्रतिनिधित्व करने भीण्डर नरेश और विधायक महाराज रणधीरसिंह पधारेंगे. उनके आलावा और भी सभी समाज के राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि हर वर्ग के भारी संख्या में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से जुड़ सकें. मेवाड़ महोत्सव के मुख्य आयोजक गुणवंत खेरोदिया और स्वागताध्यक्ष भाई सुनील चौधरी चाहते हैं कि मेवाड़ का कोई भी समाज इस आयोजन में भाग लेने से छूटने न पाये, इसीलिये सभी समाज के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है. gunwant kherodiya

Tuesday, 2 February 2016

ऐतिहासिक होगा आयोजन

मुंबई में होने वाले मेवाड़ महोत्सव की चर्चा अब हर प्रवासी की जुबान पर है. ६ मार्च को डोम्बिवली के केडीएमसी ग्राउंड में होने वाले इस पांचवें मेवाड़ महोत्सव के मुख्य आयोजक गुणवंत खेरोदिया ने बताया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के मेवाड़ के ई जातियों और धर्म के सैकड़ों युवा तन, मन, धन से समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. चूंकि इस कार्यक्रम में मेवाड़ के सभी समाज के राजनेताओं को बुलाया जा रहा है, इसलिए लोगों में और भी उत्साह बढ़ता जा रहा है. स्वागताध्यक्ष और अम्बरनाथ के पूर्व नगराध्यक्ष सुनील भाई चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में ठाणे जिले के सर्वदलीय राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, जिसके जरिये प्रवासी समाज मुंबई में अपनी एकता का एहसास कराया जाएगा. इस अवसर पर मेवाड़ के परंपरागत लोक संगीत, नृत्य और गीत के रंगारंगत कार्यक्रम पेश किये जाएंंगे, जिसकी तैयारियां जोर शोर से शुरू हैं. इस कार्यक्रम की तैयारियों में अजीत कोठारी, विनोद वडाला, महेंद्र पगारिया, नरेश लोढ़ा, दीपक परमार, महावीर तातेड, वरदीसिंह शिशोदिया, रोशनलाल सेन, देवीलाल पालीवाल, किशन सिंघवी, मुकेश पामेचा, वीरेंद्र बोहरा आदि लगे हुए हैं. gunwant kherodiya

Friday, 29 January 2016

गुणवंत खेरोदिया

गिलूण्ड गाँव के मूल निवासी
गुणवंत खेरोदिया भवन निर्माण के पेशे के साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. अपने समाज के युवाओं की पसंस्था मेवाड़ नवयुवक मंडल मुंबई के प्रमुख पद पर कार्यरत खेरोदिया अपने मित्र और अम्बरनाथ नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष सुनील भाई चौधरी के साथ मिल कर इस साल डोम्बिवली में भव्य मेवाड़ महोत्सव का आयोजन आगामी ६ मार्च को करने जा रहे हैं. gunwant kherodiya
https://www.youtube.com/watch?v=7R_FP_F2HxE

Friday, 22 January 2016

नशामुक्ति का सन्देश दे मेवाड़ महोत्सव: महामंत्री

उदयपुर के  भटेवर गावं मे विराजे जैन संत व श्रमणसंघ के महामंत्री सौभाग्य मुनि महाराज व मेवाड़ प्रवर्तक मदनमुनि मसा ने पांचवे मेवाड महोत्सव आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया।इस अवसर पर आयोजन से जुड़े शैलेन्द्र सिंह लोढा (वाटी) ने मुख्य आयोजक गुणवंत  खेरोदिया,  स्वागताध्यक्ष सुनिल चौधरी व संयोजक  अरूण उपाध्याय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी । दोनो संतो ने आयोजन को लेकर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यह आयोजन मेवाड की सभी जातियों मे समरसता लाने का श्रेष्ठ प्रयास है. इस अवसर पर दोनो संतो ने गुणवंत खेरोदिया व अरूण  उपाध्याय से   कहा कि  इस आयोजन के माध्यम से  आम जनता मे नशा मुक्ति का अभियान भी चलाए, जिससे समाज मे फैली इस बुराई से मजबूती से लड़ा जा सके। इस अवसर महोत्सव के  सह संयोजक मनीष पालीवाल केसुली भी उपस्थित थे. दोनों गुरुवरों ने पालीवाल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह आयोजन मेवाड़ के प्रवासियों को एकसूत्र में बांधने में कामयाब  होना चाहिए. 

Thursday, 21 January 2016

गुदगुदाएंगे मनोज गुर्जर मावली

मेवाड़ के मशहूर मंच सम्राट हास्य कवि मनोज गुर्जर (मावली) के संचालन में होने जा रहे मेवाड़ महोत्सव को लेकर युवाओं में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. आयोजन में सूत्र  संचालन के साथ ही उपस्थित मेवाड़ प्रवासियों को गुदगुदाएंगे भी मनोज गुर्जर. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए तत्पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अपने सदस्यों के बीच जनसम्पर्क करके लोगों से आगामी ६ मार्च को डोम्बिवली के केडीएमसी मैदान में होने जा रहे पांचवे मेवाड़ महोत्सव में पहुचने की अपील कर रहे हैं. मेवाड़ नवयुवक मंडल के पदाधिकारी अपने प्रमुख गुणवंत खेरोदिया द्वारा आयोजित इस विशाल महोत्सव की कामयाबी का संकल्प लिया है. एमएनएम अध्यक्ष नरेश लोढ़ा, महामंत्री दीपक परमार और कोषाध्यक्ष विजय कोठारी समेत मंडल के तमाम अन्य सदस्य मेवाड़ महोत्सव की सफलता के लिए प्रयासरत हैं. इसी तरह आयोजन समिति के लोग जल्द ही तेरापंथ युवक परिषद बीसी भालवत से मिल कर उनसे भी महोत्सव में समर्थन का निवेदन करेंगे, ताकि भालवत अपनी मुंबई की शाखाओं को इस आयोजन से जोड़ने को निर्देशित कर सकें. इसी तरह राजपूत समाज के युवा कुम्भलगढ़ युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष वरदीसिंह शिशोदिया के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने में लगे हैं. जैन कांफ्रेंस युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र पगारिया भी मेवाड़ महोत्सव को अपना समर्थन जाहिर कर चुके हैं. मुंबई, सूरत और पुणे में सक्रीय युवा शाखा के तमाम प्रतिनिधियों की मौजूदगी महोत्सव में चार चाँद लगाएगी.  इसी तरह कुंवर दिनेश सिंह राव, चौबीसा समाज के कार्यकर्ता बद्रीश चौबीसा आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. कुल मिला कर मुंबई और मेवाड़ के युवाओं में इस समय मेवाड़ महोत्सव को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. 

Wednesday, 20 January 2016

सम्पूर्ण मेवाड़ झलकेगा थीम सांग में

आगामी ६ मार्च को डोम्बिवली पूर्व के केडीएमसी ग्राउंड में होने जा रहे मेवाड़ महोत्सव २०१६ के थीम सांग में जहां मेवाड़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों का उल्लेख किया गया है, वहीं सभी धार्मिक स्थलों का भी  बखान किया गया है. इसके अलावा स्थानकवासी समाज, तेरापंथ समाज, मूर्तिपूजक समाज के साथ ही राजपूत समाज के संतों पर फोकस रखा गया है.वीर शिरोमणि  महाराणा प्रताप की सौरी गाथा, भामा शाह की दान वीरता और मीराबाई के त्याग की कहानियों से परिपूर्ण is थीम सांग को मेवाड़ के प्रवासियों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा. मेवाड़ प्रवासी संघ के अध्यक्ष गुणवंत खेरोडिया और स्वागताध्यक्ष सुनील भाई चौधरी के निर्देेश पर इस पारम्परिक गाने को तैयार किया गया है. रेकार्डिंग का काम पूरा हो चुका है. डबिंग और मिक्सिंग का काम बाकी है, इस गाने को आयोजन समिति की शीघ्र होने वाली मीटिंग में इस गाने का विमोचन किया जाएगा. आयोजन समिति से जुड़े सभी समाज के कार्यकर्ता आपस में बातचीत करके मीटिंग की तारीख और जगह तय करने में जुटे हैं. कोशिश की जा रही है कि पहली मीटिंग दक्षिण मुंबई के जवेरी बाजार में राखी जाएगी तथा दूसरी मीटिंग ठाणे और फिर आख़िरी मीटिंग डोम्बिवली में की जाएगी.
-प्रवीण पाण्डेय / जय मेवाड़ 

Sunday, 17 January 2016

देखते ही बन रहा है उत्साह!!

मेवाड़ महोत्सव को लेकर मुंबई से लेकर उदयपुर तक हर जगह चर्चा शुरू है. हर कोई चाह रहा है कि ये आयोजन ऐतिहासिक हो. मुख्य आयोजक गुणवंत खेरोदिया के नेतृत्व में मेवाड़ के सैकड़ों कर्मठ युवा इस आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं. लोग इस आयोजन के जरिये सामाजिक एकता का पैगाम देना चाह रहे हैं. कार्यक्रम में मेवाड़ के सभी जाती और वर्ग के रहनेताओं को बुलाने पर भी विचार चल रहा है. इसके लिए सभी समाज के कार्यकर्ताओं से वार्ता चल रही है. आगामी ६ मार्च को मुंबई के समीप डोम्बिवली के सावित्रीबाई फुले ग्राउंड में ये आयोजन विशाल पैमाने पर रखा जा रहा है. सभी समाज के अच्छे कार्यकर्ताओं से संपर्क करके उन्हें इस आयोजन से जोड़ा जा रहा है. जिससे कोई भी तबका मेवाड़ महोत्सव से वंचित न रहने पाए. मेवाड़ प्रवासी संघ के अध्यक्ष गुणवंत खेरोडिया और महोत्सव के स्वागताध्यक्ष सुनील चौधरी की ये कोशिश है कि इस कार्यक्रम के जरिये सम्पूर्ण मेवाड़ी समाज को एकसूत्र में बांधा जाए तथा सभी को एक मंच पर लाकर एकता की मिशाल पेश की जाए. उनकी ये कोशिश कामयाब भी होती नजर आ रही है. क्योकि अभी से दर्जनों युवक सोशल मीडिया पर मेवाड़ महोत्सव २०१६ की पब्लिसिटी करने में लग गए हैं. समय जैसे करीब आ रहा है, मुंबई और मेवाड़ के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है.