मुंबई के मेवाड़ प्रवासियों के बहुप्रतीक्षित पांचवें मेवाड़ महोत्सव को लेकर सभी वर्ग के कार्यकर्ता बहुत ही उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं. ६ मार्च को डोम्बिवली के केडीएमसी ग्राउंड में होने वाले इस विशाल जलसे को धूमधाम से मनाने के लिए हर जाती वर्ग और समाज के कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं. इस आयोजन में जहां सभी समाज के राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, वहीं राजपूताना का प्रतिनिधित्व करने भीण्डर नरेश और विधायक महाराज रणधीरसिंह पधारेंगे. उनके आलावा और भी सभी समाज के राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि हर वर्ग के भारी संख्या में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से जुड़ सकें. मेवाड़ महोत्सव के मुख्य आयोजक गुणवंत खेरोदिया और स्वागताध्यक्ष भाई सुनील चौधरी चाहते हैं कि मेवाड़ का कोई भी समाज इस आयोजन में भाग लेने से छूटने न पाये, इसीलिये सभी समाज के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है. gunwant kherodiya
No comments:
Post a Comment